छत्तीसगढ़: सरकारी अस्पताल 24 घंटे खुलेंगे
रायपुर | शमाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राजधानी रायपुर के अंबेडकर अस्पताल सहित प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों को चौबीसों घंटे खुला रखने और उनमें डॉक्टरों तथा पैरामेडिकल कर्मचारियों की ड्यूटी अलग-अलग पालियों में निरंतर लगाए रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार ने पहले ही इस प्रकार का आदेश जारी कर दिया था जिसका गंभीरता से पालन होना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने अंबेडकर अस्पताल में रात्रि पाली की ड्यूटी में डॉक्टरों और कर्मचारियों की लापरवाही के बारे में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लिया है. उनके निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के सचिव विकास शील ने अंबेडकर अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया.
उन्होंने वहां के डॉक्टरों को अस्पताल की व्यवस्था को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के निर्देश दिए और डॉक्टरों से विभिन्न पालियों में लगाई गई ड्यूटी के अनुसार चिकित्सकों तथा कर्मचारियों को पूरी गंभीरता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश भी दिए.