राष्ट्र

21वीं सदी एशिया की: मोदी

कुआलालंपुर | समाचार डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और आसियान के देशों को स्वाभाविक साझीदार बताया है. मोदी ने शनिवार को अपने चार दिवसीय मलेशिया और सिंगापुर की यात्रा के पहले दिन आसियान व्यापार एवं निवेश शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “भारत और आसियान स्वाभाविक साझीदार हैं. हमारे संबंध प्राचीन काल से हैं.”

उन्होंने कहा, “मैं कहता रहा हूं कि 21वीं सदी एशिया की सदी है. मैं ऐसा आसियान देशों के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए कहता हूं.”

मोदी ने शनिवार को अपने चार दिवसीय मलेशिया और सिंगापुर की यात्रा के पहले दिन आसियान व्यापार एवं निवेश शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “18 माह पूर्व राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सरकार में आने के बाद देश के आर्थिक हालात सुधरे हैं और आज प्रत्येक आर्थिक सूचकांक में भारत की स्थिति बेहतर है.”

प्रधानमंत्री ने भारत और आसियान के देशों को स्वाभाविक साझीदार बताया और कहा कि इनके बीच संबंध प्राचीन काल से हैं.

उन्होंने कहा, “मैं कहता रहा हूं कि 21वीं सदी एशिया की सदी है. मैं ऐसा आसियान देशों के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए कहता हूं.”

मोदी शनिवार को ही 13वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और रविवार को 10वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

error: Content is protected !!