राजधानी के IAS को स्वाइन फ्लू
रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के राजधानी में पदस्थ एक आईएएस अफसर में स्वाइन फ्लू की पुष्ठि हुई है. इसकी जानकारी शुक्रवार को ही मिली है. इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
बताया जा रहा है कि अधिकारी हाल ही में दिल्ली गये थे. इसलिये आशंका व्यक्त की जा रही है कि उन्हें वहीं से संक्रमण हुआ होगा. अधिकारी फिलहाल छुट्टी पर घर में ही हैं.
उन्हें पहले ही स्वाइन फ्लू की दवा टैमीफ्लू दी जा चुकी है. जिससे स्वाइन फ्लू से निजात मिल जाती है.
उल्लेखनीय है कि स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों को टैमीफ्लू की गोलियां पांच दिनों के लिये तथा पीड़ित मरीजों को दस दिनों तक दिया जाता है.