राष्ट्र

छोटा राजन को 10 दिनों की हिरासत

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को यहां की एक अदालत ने 10 दिनों के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया. उसे 25 अक्टूबर को इंडोनेशिया के बाली में गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली लाया गया.

एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. छोटा राजन (55) को विशेष विमान से इंडोनेशिया से भारत लाया गया. वह शुक्रवार सुबह लगभग 5.30 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा, जहां से विशेष कमांडो और स्वात दस्ते की निगरानी में उसे केंद्रीय जांच ब्यूरो के मुख्यालय ले जाया गया.

छोटा राजन 85 से अधिक मामलों मे वांछित है, जिनमें हत्या, आतंकवादी व विघटनकारी गतिविधियां अधिनियम, आतंकवाद निरोधक अधिनियम तथा महाराष्ट्र की संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं. मुंबई के अलावा, उसके खिलाफ दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश में मामले दर्ज हैं.

error: Content is protected !!