देश विदेश

भारत-नेपाल सीमा पर तनातनी

काठमांडू | समाचार डेस्क: नेपाल पुलिस ने सोमवार को मधेशियों पर लाठीचार्ज किया तथा तंबू जला दिये. इस दौरान की गई गोलीबारी में एक भारतीय की मौत हो गई है. मारे गये भारतीय की उम्र 19 साल बताई जा रही है. उल्लेखनीय है कि नेपाल में नये संविधान बनने के बाद मधेशी इसका विरोध कर रहें हैं.

गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक बीरगंज सीमा शुल्क चौकी के पास शंकराचार्य गेट पर प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में बिहार का रहने वाला आशीष राम मारा गया. राम के सिर में गोलियां लगीं और अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.

नेपाल पुलिस द्वारा मधेशी प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के बाद बीरंगज के विभिन्न हिस्सों में संघर्ष छिड़ गया. पुलिस द्वारा इलाके पर थोड़े समय के लिए नियंत्रण करने के दौरान सीमा के पास नेपाल की तरफ खड़े करीब 200 खाली ट्रक भारतीय सीमा में घुसे.

भारत- नेपाल सीमा के पास मितेरी पुल से प्रदर्शनकारियों को हटा दिया गया है. पिछले डेढ़ माह में पहली बार बीरगंज-रक्सौल सीमा व्यापार स्थल को खोला गया. इलाके में हिंसा के बाद अधिकारियों ने अनिश्चिकालीन कर्फ्यू लगा दिया है.

error: Content is protected !!