छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ का ‘रावण’ विश्व रिकार्ड में

रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ में बस्तर के दशहरे के बाद अब रायपुर की डब्लूआरएस कॉलोनी के दशहरे ने विश्व में अपना एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. यहां रिटायर्ड रेलवे कर्मचारियों के श्रमदान से एक महीने में तैयार रावण के 110 फीट ऊंचे पुतले को ‘गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड’ में दर्ज किया गया है.

विजयादशमी के दिन राजधानी के मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने यह जानकारी राजधानीवासियों को दी. उन्होंने बताया कि डब्लूआरएस कालोनी के इस दशहरा उत्सव को देखने के लिए पूरे प्रदेश के कोने-कोने से लोगों का हुजूम जमा होता है.

प्रदेश सहित पूरी राजधानी की जनता ने 46 वर्षो से डब्ल्यूआरएस मैदान पर रावण दहन के साथ आयोजित की जाने वाली आतिशबाजी का आनंद तो लिया ही, लेकिन इस वर्ष पहली बार शहर के लोगों को संगीतमय आतिशबाजी का नजारा देखने को मिला. मैदान में चल रही आतिशबाजी ‘वंदे मातरम्’ की धुन पर थिरकती नजर आई. इस नजारे को देखकर शहर का हर शख्स रोमांचित हो उठा.

रावण दहन के लिए सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति ने शाम 7 बजे का समय तय किया था, लेकिन जब समिति पूरे विधि-विधान से रावण का दहन करती, उससे पहले ही आतिशबाजी की चिंगारी से रावण जल उठा.

आयोजन समिति के सत्यम दुआ ने बताया कि समिति ने रिमोट कंट्रोल से आतिशबाजी चलाने की व्यवस्था की थी. रावण का पुतला अपने आप जलने के बाद मेघनाद और कुंभकर्ण के 85-85 फीट के पुतले को ‘मैनुअली’ जलाया गया.

error: Content is protected !!