देश विदेश

भारत का रवैया उदासीन: शरीफ

वाशिंगटन | समाचार डेस्क: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आरोप लगाया कि भारत का रवैया शांति लाने के लिये उदासीन है. उन्होंने, अमरीका में फिर से कश्मीर राग छेड़ते हुये इसे तनाव का कारण बताया है. अमरीका के दौरे पर आए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि दक्षिण एशिया में शांति तभी आ सकती है, जब भारत और पाकिस्तान जम्मू एवं कश्मीर के मसले सुलझा लेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि शांति की कोशिशों के प्रति भारत का रवैया उत्साहजनक नहीं है. शरीफ ने कहा कि उनका देश भारत समेत सभी पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहता है. वह स्थाई क्षेत्रीय शांति के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि यही सभी के हित में है.

रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, वाशिंगटन में पाकिस्तानी मूल के अमरीकियों से शरीफ ने कहा, “अगर हम सचुमच इलाके में शांति चाहते हैं तो हमें कश्मीर मसले को सुलझाना होगा. पूरी दुनिया जानती है कि क्षेत्र में तनाव की जड़ में कश्मीर मसला है.”

अमरीका में शरीफ की मुलाकात राष्ट्रपति बराक ओबामा, विदेश मंत्री जॉन केरी और उपराष्ट्रपति जो बिडेन से होगी.

error: Content is protected !!