छत्तीसगढ़: बस्तरिया बनते हैं बंधुवा
नारायणपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बस्तर से बड़ी संख्या में मजदूर दिगर राज्यों में मजदूरी करने जाते हैं जहां पर उन्हें बंधुवा बना लिया जाता है. पिछले दो सालों में दिगर राज्यों में बंधुवा बनाये गये 241 मजदूरों को मुक्त कराया जा सका है.
इन बंधुआ मजदूरों में नारायणपुर जिले के 153, कांकेर के 6, कोण्डागांव के 33, दंतेवाड़ा के 5, बस्तर के 29 तथा कोरबा जिले के 8 बंधुआ श्रमिक सम्मिलित हैं.
वहीं सीमावर्ती उड़ीसा राज्य के 7 बंधुआ श्रमिकों को भी जिले की रेस्क्यू टीम ने मुक्त कराया है.
छत्तीसगढ़ की रेस्कयू टीम द्वारा 3 नाबालिक बालिकाओं को भी गोवा, केरल एंव पश्चिम बंगाल से मुक्त कराया गया तथा संबंधित दलालों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की गयी.
जिले की रेस्क्यू टीम द्वारा बीते 2 वर्षों के दौरान अक्टूबर 2013 में 24, नवम्बर 2013 में 59, नवम्बर 2014 में 67, फरवरी 2015 में 5, अप्रैल 2015 में 4, जून 2015 में 35 तथा अगस्त 2015 में 47 बंधुआ श्रमिकों को मुक्त कराया गया.