विविध

लंच ब्रेक में पोर्न की इजाजत

रोम | एजेंसी: इटली की अदालत ने भोजनावकाश के समय कर्मचारियों को पोर्न देखने की इजाजत दे दी है. वहां कर्मचारियों को पोर्न देखने के लिए नौकरी से बर्खास्त नहीं किया जा सकता है बशर्ते वे ऐसा दोपहर के भोजनावकाश में करते हैं. इटली के सर्वोच्च न्यायालय ने एक कर्मचारी की बहाली करने की खिलाफत कर रही कार निर्माता कंपनी ‘फिएट’ की याचिका को ठुकराते हुए यह आदेश दिया. अदालत ने बुधवार को फैसला सुनाते हुए कहा, “इसके पर्याप्त प्रमाण नहीं थे कि कर्मचारी ने अपने काम के दौरान पोर्न देखा.”

अदालत ने फिएट के दावे को खारिज कर दिया कि कथित व्यक्ति की पोर्न देखने की आदत ने उस पर नियोक्ता के विश्वास को खत्म कर दिया था और वह काम के लिए योग्य नहीं था.

कर्मचारी ने दावा किया था कि उसका पोर्न देखना भोजनावकाश में उसकी झलक मात्र देखने तक ही सीमित था.

व्यक्ति के लॉकर में एक कम्प्यूटर और तीन पोर्न डीवीडी मिलने के बाद फिएट ने उसे सिसली में पलेर्मो के नजदीक अपने टरमिनि इमरीज संयंत्र से बर्खास्त कर दिया था.

टरमिनि इमरीज की एक अदालत ने 2010 में व्यक्ति के खिलाफ फैसला सुनाया था लेकिन इस फैसले को पलेर्मो की अपीलीय अदालत ने पलट दिया था. सर्वोच्च अपीलीय अदालत ने इसी फैसले को बरकार रखते हुए अपना फैसला सुनाया.

error: Content is protected !!