दंतेवाड़ाबस्तर

दंतेवाड़ा का ‘आदिम’ बासमती चावल

दंतेवाड़ा | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में जैविक खेती से तैयार किया गया ‘आदिम’ चावल पंजाब, देहरादून और पाकिस्तान के बासमती चावल को टक्कर देगा. मंगलवार को चावल की इस नई किस्म का मुख्यमंत्री रमन सिंह ने लोकार्पण किया. उल्लेखनीय है कि इसे दंतेवाड़ा में जैविक खेती कर रहे किसानों के समूह द्वारा तैयार किया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि दन्तेवाड़ा जिले के कृषक समूह द्वारा जैविक खेती में तैयार चावल और अन्य कृषि उपजों को अच्छी पैकिंग के साथ राजधानी रायपुर सहित अन्य क्षेत्रों में बाजार उपलब्ध कराने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा.

दंतेवाड़ा देश का पहला ऐसा जिला है, जहां इस वर्ष एक हजार हेक्टेयर में जैविक खेती हो रही है.

error: Content is protected !!