दुर्गरायपुर

वसूली करने वाले 5 साल बाद निलंबित

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ शासन ने खाद्य विभाग के तीन अधिकारियों को वसूली करने के कारण निलंबित कर दिया है. उल्लेखनीय है कि खाद्य व औषधि विभाग में काम करने वाले तीन लोग साल 2012 में दुर्ग में नये साल के लिये वसूली कर रहे थे. छत्तीसगढ़ खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने लैब तकनीशियन संघर्ष मिश्रा, लोक अभियोजक नलिन त्रिपाठी तथा खाद्य विश्लेषक अखिलेश श्रीवास्तव को मंगलवार को निलंबित कर दिया है.

इन तीनों को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 के उल्लंघन के आरोप में निलंबित किया गया है. इनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर अलग से दर्ज है.

गौरतलब है कि 30 दिसंबर, 2010 को ये तीनों दुर्ग के एक दुकानदार से नये साल के लिये चंदा मांगने गये थे तथा उसे घमका रहे थे. दुकानदार ने तब उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई थी.

इऩ तीनों पर विभागीय जांच भी हुई है. आखिरकार पांच साल बाद उन्हें छत्तीसगढ़ शासन ने निलंबित कर दिया.

error: Content is protected !!