अनुराग मेरे मार्गदर्शक: जीशान
मुंबई | मनोरंजन डेस्क: जीशान कादरी ने अनुराग कश्यप के मार्गदर्शन में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर3’ पर काम शुरु कर दिया है. इस सिलसिले में उन्होंने वासेपुर में सात दिन तक रहकर शोध किया है. उल्लेखनीय है कि जीशान की लिखी ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर2’ को दर्शकों ने सराहा था. ‘मेरठिया गैंग्सटर’ के साथ बतौर निर्देशक करियर की शुरुआत करने वाले जीशान कादरी ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर3’ के लिए काम शुरू कर दिया है. जीशान ने अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर2’ की पटकथा भी लिखी है.
जीशान ने कहा, “गुरुवार को ही वासेपुर से वापस आया. मैं वहां सात दिन तक रहा और काफी शोध किया. इसमें निश्चित तौर पर थोड़ा समय लगेगा और यह मुश्किल काम होगा. लेकिन इस साल के अंत तक अधिकतर चीजें सुलझ जाएंगी.”
जीशान ने अनुराग को अपना मार्गदर्शक बताया और कहा कि उन्होंने उनसे बहुत कुछ सीखा है.
जीशान ने सरबजीत पर बनी बॉयोपिक के अधिकार भी खरीद लिए हैं. यह बॉयोपिक सरबजीत की बहन दलबीर कौर के नजरिए से है.
फिल्म में दलबीर कौर का किरदार ऐश्वर्य राय बच्चन और सरबजीत का किरदार रणदीप हुड्डा निभा रहे हैं.