फिक्सिंग के आरोपियों पर लगा मकोका
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की विशेष टीम ने स्पॉट फिक्सिंग में शामिल दागी क्रिकेटरों श्रीसंथ, अंकित चव्हाण और अजय चंदीला के समेत सभी 26 आरोपियों के खिलाफ मकोका लगा दिया है. दिल्ली पुलिस का दावा है कि इन फिक्सरों के तार दाउद गैंग से जुड़े हुए हैं. मकोका लगने के बाद चंदीला और श्रीसंत की जमानत याचिका खारिज कर दी गई और दोनों को 18 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
मकोका जैसे कड़े कानून के लगाने से इन आरोपियों को जमानत मिलने की संभावना न के बराबर रह गयी है. साथ ही दिल्ली पुलिस मकोका कानून के तहत इन्हें छह महीने के भीतर चार्जशीट दाखिल कर सकेगी. इस अवधि के दौरान ये आरोपी पुलिस हिरासत में ही रहेंगे. मकोका लगाए जाने के बाद ये मामले विशेष कोर्ट में की जाएगी.
इधर मुंबई की एक अदालतनेमें सट्टेबाज़ी के आरोपों में गिरफ्तार चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ गुरुनाथ मयप्पन, विंदु दारा सिंह और बुकी रमेश व्यास समेत 8 आरोपियों को जमानत दे दी है. कोर्ट ने सभी आरोपियों के देश छोड़ने पर रोक लगा दी है और उन्हें हफ्ते में दो बार क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश होने का आदेश दिया है