बिलासपुर

छत्तीसगढ़: नाबालिक नशे के सौदागर

बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ पुलिस ने न्यायधानी बिलासपुर में दो नाबालिक नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद हुई पूछताछ से पुलिस को जानकारी मिली कि यह दोनों नाबालिक कुरियर के माध्यम से नशीली दवाइयों को मंगाते थे तथा उन्हें इलाके में बेचते थे. पुलिस ने उनके पास से बड़ी मात्रा में ऐसे दवा बरामद किये हैं जिनसे नशा किया जाता है.

मंगलवार को बिलासपुर पुलिस को सूचना मिली कि दो फरार लड़के जिन्होंने गणेश पूजा के समय एक व्यक्ति को बुरी तरह से पीटा था जरहाभाटा इलाके में देखे गये हैं. पुलिस ने मिनी बस्ती, जरहाभाटा से दोनों को गिरफ्तार किया तथा नशे की दवांईया जब्त की.

दोनों नाबालिक ने बताया कि वे स्वंय भी नशा करते थे तथा उनका सौदा करते थे. बिलासपुर पुलिस ने उनके पास से 2,000 रौक्सीजेसिक इंजेक्शन, नाइट्रोसीन के 100 गोलियां तथा 550 एवील इंजेक्शन बरामद किये हैं.

उल्लेखनीय है कि नींद की दवा के अलावा भी दर्द निवारक तथा एलर्जी की दवाओं का उपयोग नशे के लिये किया जाता है.

दोनों नाबालिक आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

error: Content is protected !!