छत्तीसगढ़बस्तर

ओडिशा से नक्सलियों को विस्फोटक सप्लाई

रायपुर | समाचार डेस्क: ओडिशा के एक माइनिंग इंजीनियर को छत्तीसगढ़ पुलिस ने 1750 किलो विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया है. ओडिशा के माइनिंग इंजीनियर कमलकांत के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस ने छः अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. बरामद विस्फोटकों में 1000 किलो अमोनियम नाइट्रेट, 750 किलो जिलेटिन, 1 बंडल कारडेक्स वायर है. इसके साथ एक बोलोरो पिकअप, इंडिका कार तथा दो बाइक भी सीज किये गये हैं.

छत्तीसगढ़ पुलिस ने मामले का खुलासा जाल बिछाकर किया. छत्तीसगढ़ पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि नक्सली नेता देवा के संबंध ओडिशा के माइनिंग इंजीनियर कमलकांत से थे व कमलकांत इन एक्सप्लोसिव्स को सप्लाई का काम भी करता था.

जब कमलकांत से फोन पर संपर्क करके विस्फोटकों की मांग की गई तो उसने बैंक अकाउंट में 30 हजार रुपये पहले डालने को कहा. जब कमलकांत को पैसे मिल गये तो उसने विस्फोटकों की डिलीवरी की. उसी समय छत्तीसगढ़ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

छत्तीसगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है.

error: Content is protected !!