छत्तीसगढ़

छग, तेलंगाना को देगा 1000 MW बिजली

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़, तेलंगाना को 1000 मेगावाट बिजली 12 वर्षो तक देगा. इस संबंध में मंगलवार को छत्तीसगढ़ तथा तेलंगाना के मध्य ‘पॉवर परचेस एग्रीमेंट’ हुआ है. इसके अनुसार छत्तीसगढ़, तेलंगाना को 12 वर्षो तक 1000 मेगावाट की बिजली देता रहेगा.

छत्तीसगढ़ से बिजली मिलने से तेलंगाना को गर्मी के समय अपने किसानों को बिजली देने में सुविधा होगी तथा वहां के बिजली के मांग तथा सप्लाई के बीच का अन्तर भी कम होगा.

मंगलवार को इस समझौते पर तेलंगाना स्टेट साउदर्न पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के चेयरमैन जी रघुमा रेड्डी तथा छत्तीसगढ़ पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के मैनेजिंग डाइरेक्टर अँकित आनंद ने मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के सामने हस्ताक्षर किये.

गौरतलब है कि पिछले साल 3 नवंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री रमन सिंह तथा चंद्रशेखर राव की उपस्थिति में तेलंगाना को बिजली देने के समझौते पर सहमति बनी थी.

error: Content is protected !!