छत्तीसगढ़बिलासपुर

मधुमक्खी हमले से 2 संरक्षित आदिवासी मृत

बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के पेंड्रा के वनांचल में मधुमक्खियों के हमले से संरक्षित पंडो आदिवासी एक ही परिवार को दो बच्चों की मौत हो गई है. जिसमें से तीन वर्षीय बालक नवमी पंडो की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मधुमक्खियों ने एक ही परिलार के पांच बच्चों को घेरकर लगातार आधे घंटे तक काटा था.

अस्पताल पहुंचने पर 14 वर्षीय रजनी पंडो की भी मौत हो गई जबकि 11 वर्षीय रीता, 8 वर्षीय गीता तथा भाई 6 वर्षीय रविशंकर की हालत नाजुक बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार संरक्षित पंडो आदिवासी परिवार के पांच बच्चे जिले के अंतिम छोर में पसान थानांतर्गत स्थित ग्राम कुम्हारी दर्री में खेल रहे थे. जिनमें से बड़ी बहन रजनी पंडो मवेसी चरा रही थी. घटना उनके घर के पास ही घटी.

पसान पुलिस ने सूचना मिलने पर नवमी की मौत पर मर्ग का मामला कायम कर लिया है, अस्पताल में हुई रजनी की मौत की सूचना पेंड्रा पुलिस को दी गई है. इससे पहले भी गांव में मधुमक्खी के काटने से मौत हो चुकी है.

error: Content is protected !!