छत्तीसगढ़सरगुजा

छत्तीसगढ़: हाथियों ने पांच घर तोड़े

अंबिकापुर | संवाददाता: सरगुजा के बतौली क्षेत्र में 30 हाथियों के दल ने पिछली रात पांच पहाड़ी कोरवाओं के घर तोड़ दिये. हाथियों ने वहां रखे धान तथा मक्के को चट कर दिया है. इलाके में 30 हाथियों के दल के विचरण करने से भय का माहौल बना हुआ है.

बीती रात लगभग पांच घंटे तक 30 हाथियों ने बांसाझाल के आमापानी पहाड़ में उत्पात मचाया. हाथियों ने पांच पहाड़ी कोरवाओं करमू कोरवा,टुलू, एतवा, बिफरया और शीतल कोरवा के घरों को तोड़ डाला. घरों को तोड़कर हाथी घर में रखी चीजें खा गए. हाथियों ने इन सभी पहाड़ी कोरवाओं के मक्का और धान की फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया.

हाथियों के आने की आशंका से सभी पहाड़ी कोरवा समुदाय के लोग मैदानी क्षेत्रों में चले गए थे. वन विभाग बतौली की पूरी टीम ग्रामीणों के साथ थी. पिछले चार दिनों से हाथियों ने नौ घर गिरा दिए हैं.

error: Content is protected !!