राष्ट्र

नोटा का चुनाव चिन्ह

नई दिल्ली | संवाददाता: भारत निर्वाचन आयोग ने नोटा विकल्प के लिये विशेष चिन्ह आवंटित कर दिया है. अब हर चुनाव में ईवीएम के अंतिम पैनल में तथा अन्य बैलेट पेपर पर यह विषेष चिन्ह अंकित रहेगा.

नोटा विकल्प का मुख्य उद्देश्य ऐसे मतदाताओं की सहायता करना है जो किसी भी उम्मीदवार को वोट देना नहीं चाहते और ऐसे मतदाताओं को अपने निर्णय की गोपनीयता का उल्लंघन किए बिना किसी भी उम्मीदवार को वोट न देने के अधिकार के उपयोग में सहायता देना है.

नोटा विकल्प चिह्न को भारतीय डिजाइन संस्थान अहमदाबाद ने डिजाइन किया है.

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग ने उच्चतम न्यायालय के 27 सितम्बर, 2013 के आदेश का अनुसरण करते हुए 11 अक्तूबर, 2013 से इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों पर दिखाए गए बैलेट पेपरों में तथा अन्य बैलेट पेपरों में नोटा- उपरोक्त में से कोई नहीं- विकल्प को लागू किया था.

error: Content is protected !!