सरकार का एजेंडा प्लांटो को पानी: कांग्रेस
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आरोप लगाया है कि रमन सरकार का एजेंडा किसानों को नहीं, पावर प्लांटो को पानी देना है. उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार पर आरोप लगाया कि उसने अभी तक सूखे पर रिपोर्ट नहीं तैयार की है जबकि दूसरे राज्यों की रिपोर्ट केन्द्र सरकार तक पहुंच गई है.
छत्तीसगढ़ के दावे कि सभी बांधों से पानी छोड़ा जायेगी की घज्जियां उड़ाते उन्होंने कहा कि सोढूंर, दुधावा, मारमसिल्ली, रविशंकर सागर, खूंटाघाट बांध के गेट नहीं खोले गये हैं.
भूपेश बघेल ने कहा कि किसानों की जिन फसलों को बचाया जा सकता था वे भी छत्तीसगढ़ सरकार की अदूरदर्शिता के कारण नहीं बचाई जा सकी.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने रिपोर्ट मंगाकर अगस्त माह के पहले सप्ताह में सूखा घोषित किया था. अब सितंबर में छत्तीसगढ़ सरकार रिपोर्ट मंगा रही है. रमन सरकार ने अभी तक नजरी सर्वे भी नहीं करवाया है. भूपेश बघेल ने सवाल किया मुख्यमंत्री रमन सिंह किसानों को राहत कब देंगे?
उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले सोमवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने किसानों को राहत देने राज्य व्यापी चक्काजाम किया था.