छत्तीसगढ़बिलासपुर

छत्तीसगढ़ को मिला दुरंतो एक्सप्रेस

बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नये साल से दुरंतो एक्सप्रेस का स्टापेज दिया जा रहा है. हावड़ा से चल कर मुंबई जाने-आने वाली तथा हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन का लाभ इससे बिलासपुर के अलावा छत्तीसगढ़ के यात्रियों को मिल सकेगी. इससे पहले भी दुरंतो एक्सप्रेस बिलासपुर में रुका करती थी परन्तु वह पेसेंजग हाल्ट नहीं हुआ करता था. रेलवे ने बिलासपुर समेत अन्य पांच स्टेशनों में स्टॉपेज की तारीख व यहां ट्रेन के पहुंचने का समय जारी कर दिया है, ताकि यात्री दूरंतों एक्सप्रेस में रिजर्वेशन करा सके.

हावड़ा- पुणे दूरंतो एक्सप्रेस
हावड़ा- पुणे दूरंतो एक्सप्रेस गुरुवार व शनिवार को हावड़ा से छूटकर 11.35 बजे टाटानगर, 17.35 बजे बिलासपुर, 23.20 बजे नागपुर, 03.42 बजे भुसावल, 5.55 बजे मनमाड़, 10 बजे दौंड और शुक्रवार व रविवार को 11.45 बजे पुणे पहुंचेगी.

इसी तरह वापसी में पुणे से प्रत्येक सोमवार व शनिवार को छूटकर 16.20 बजे दौंड, 20.30 बजे मनमाड़, 22.50 बजे भुसावल, 4.10 बजे नागपुर, 9.55 बजे बिलासपुर, 15.55 बजे टाटानगर एवं मंगलवार व रविवार की 19.40 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

हावड़ा- मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस

हावड़ा- मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को 8.20 बजे हावड़ा से छूटकर 11.35 बजे टाटानगर, 17.35 बजे बिलासपुर, 23.20 बजे नागपुर, 3.42 बजे भुसावल, 7.40 बजे इगतपुर व मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार की 10.30 बजे मुंबई पहुंचेगी.

वहीं वापसी में मुंबई से प्रत्येक रविवार, मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को 17.15 बजे छूटकर 19.25 बजे इगतपुर, 23.00 बजे भुसावल, 4.10 बजे नागपुर, 9.55 बजे बिलासपुर, 15.55 बजे टाटानगर व सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार की 19.40 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

इस ट्रेन का लाभ छत्तीसगढ़ वासियों को जनवरी, 2016 में मिलेगा. रेलवे ने रिजेर्वोशन की सुविधा के लिये इसकी समय सारिणई अभी से जारी कर दी है.

error: Content is protected !!