कांकेरछत्तीसगढ़बस्तर

NHRC: छात्र दुष्कर्म पर रिपोर्ट मांगी

रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के कांकेर में स्कूली छात्र से चपरासी द्वारा अप्राकृतिक मैथुन किये जाने पर राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग ने रिपोर्ट मांगी है. मीडिया रिपोर्टो पर स्वतः संज्ञान लेते हुये राष्ट्रीय मानाधिकार आयोग ने केन्द्रीय विद्यालय के कमिश्नर तथा कांकेर के पुिस अधीक्षक से दो हफ्तों में जवाब देने को कहा है.

उल्लेखनीय है कि जब पीड़ित बच्चे के परिजनों ने स्कूल के प्रिंसपल से शिकायत की थी उन्होंने उस पर ध्यान नहीं दिया था. इसके बाद जब पीड़ित छात्र के परिजन पुलिस के पास पहुंचे तो आरोपी चपरासी को गिरफ्तार किया गया था.

उल्लेखनीय है कि कांकेर के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के सरकारी स्कूल में तीसरी क्लास के छात्र के साथ स्कूल के ही 48 वर्षीय चपरासी इंद्रजीत ने यह घृणित कार्य किया था.

आरोपी चपरासी ने स्कूल के बाथरूम में आठ वर्षीय छात्र के साथ जोर-जबरदस्ती अप्राकृतिक मैथुन किया था.

घर लौटने पर पीड़ित छात्र ने अपने घरवालों को इस घटना की जानकारी दी. पीड़ित छात्र के परिवार वालों ने शुक्रवार को इसकी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चपरासी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर धारा 377 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.

error: Content is protected !!