रिश्वतखोर फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार
रायगढ़ | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से एंटी करप्शन ब्यूरो ने बुधवार रात एक कथित रिश्वतखोर फूड इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. रायगढ़ में पदस्थ फूड इंस्पेक्टर त्रिलोक सिंह ठाकुर को ब्यूरो की टीम ने ट्रांसपोर्टर गोकुल प्रसाद पटेल से 50 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पिछले माह खाद्य विभाग ने सपनई ग्राम पंचायत को चावल भेजा था. फूड इंस्पेक्टर त्रिलोक सिंह ठाकुर ने मौके पर जांच किया तो उसने 3.57 क्विंटल चावल कम पाया था. इस संबध में उन्हें खाद्य अधिकारी और एसडीएम को रिपोर्ट भेजना था.
इसके बाद रिश्वत की मांग की गई. तब, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अधिकृत परिवहनकर्ता गोकुल प्रसाद पटेल ने इस संबंध में 26 अगस्त को ब्यूरो को शिकायत कर बताया कि फूड इंस्पेक्टर त्रिलोक सिंह ने राशन परिवहन में गड़बड़ी के मामले को समाप्त करने के लिए 50 हजार रूपए नगद की मांग की थी.
गोकुल प्रसाद पटेल की शिकायत पर ब्यूरो ने ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और बुधवार देर रात पटेल से 50 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.