वाट्सएप ग्रूप का एडमिन गिरफ्तार
बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में एक वाट्सएप ग्रूप में गांधी जी पर विपरीत टिप्पणी करने पर उसके एडमिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. बाद में दोनों आरोपियों को कोटा की स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को ही जमानत पर रिहा करने के आदेश दे दिये.
बिलासपुर के रतनपुर में पुलिस ने वाट्सएप के ग्रूप के एडमिन को गिरफ्तार कर लिया है. वाट्सएप के ग्रूप में किसी ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट की थी.
उल्लेखनीय है कि साइबर कानून के तहत इस तरह के जुर्म के लिये ग्रुप का एडमिन भी जिम्मेदार होता है. छत्तीसगढ़ में इस तरह का संभवतः यह पहला मामला है.
पुलिस के अनुसार इस पोस्ट को शेयर करने वाले युवक आयुष और वाट्सएप ग्रुप के एडमिन मनीष जायसवाल के खिलाफ ग्रुप के ही एक सदस्य प्रदीप सिंह ठाकुर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 153 क, ख व 504 आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को ही दोनों आरोपियों ने कोटा की अदालत में जमानत याचिका लगाई थी, जिसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया.