पास-पड़ोस

बारुदी सुरंग फटने से 3 जवान मृत

भुवनेश्वर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ से लगे हुये मलकानगिरी में नक्सलियों के बारुदी सुरंग फटने से बीएसएफ के तीन जवान मारे गये. इस नक्सली विस्फोट में छः जवान घायल हो गयें हैं. दरअसल में बीएसएफ के जवानों ने नक्सलियों के द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंग पर पैर रख दिया था. ओडिशा के मलकानगिरी जिले में बुधवार को नक्सलियों ने एक बारूदी सुरंग उड़ा दी, जिससे तीन जवान शहीद हो गए और छह अन्य घायल हुए हैं. पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि हादसा जिले के चित्रकोंडा में सरजूबांध के करीब उस वक्त हुआ, जब सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलवादियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंग पर गलती से पैर रख दिया.

बीएसएफ के जवान तलाशी अभियान के बाद चित्रकोंडा स्थित अपने आधार शिविर लौट रहे थे.

घायल जवानों को मलकानगिरी जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नक्सलवादी हमले के बाद वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं और इलाके में तलाशी एवं खोज अभियान तेज कर दिया गया है.

error: Content is protected !!