विविध

चीन में मिला दोमुंहा नाग

बीजिंग | समाचार डेस्क: चीन में दो मुंह वाले नाग के बच्चे का जन्म हुआ है. इस सांप का जन्म 10 दिनों पहले हुआ है. सर्प पालन केन्द्र के मालिक ने इसे नान्निंग चिड़ियाघर के हवाले कर दिया है.

इस नाग सांप की लंबाई 20 सेंटीमीटर है. इसने 10 दिनों से कुछ नहीं खाया है.

इस सांप के दोनों सिर विपरीत दिशा में घूम सकते हैं. इसका मस्तिष्क भी दो है परन्तु पेट एक ही है. अभी तक दो मुंह वाले सांप का 20 वर्ष तक जीने का रिकॉर्ड है.

उल्लेखनीय है कि चीन में जहर के लिये जहरीले सांपों को पाला जाता है.

error: Content is protected !!