बिलासपुर

आंधी-तूफान से जनजीवन हुआ अस्तव्यस्त

बिलासपुर | विशेष संवाददाता: शहर में अचानक आए आंधी तूफान से जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया है. भारी गर्मी झेल रहे बिलासपुर शहर में सोमवार दोपहर दो बजे देखते ही देखते मौसम अचानक से बदला और तेज आंधी तूफान चलने लगी.

आंधी इतनी तीव्र गति से चल रही थी कि इसके चलते शहर में कई जगह पेड, होर्डिंग इत्यादी टूट कर गिर गए हैं. शहर के कोन्हेर गार्डन की रेलिंग तूफान में टूट गई है और पुलिस लाइन की बाउंड्रीवाल भी गिर गई है.

अचानक आए इस आंधी तूफान से उम्मीद लगाई जा रही है कि भट्टी की तरह तप रहे बिलासपुर शहर का मौसम सुहावना होगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

error: Content is protected !!