विविध

एकता कपूर पर धोखाधड़ी का आरोप

इलाहाबाद | विशेष संवाददाता: फिल्म और टीवी धारावाहिक निर्माता एकता कपूर पर इलाहाबाद में आर्थिक धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया गया है. शहर के जॉर्जटाउन पुलिस थाने में दर्ज इस मामले में अनुपम शुक्ला नामक व्यक्ति ने एकता पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने उसकी कंपनी मेंबर्स प्री एंड मीडिया वेंचर्स से फिल्म “एक था डायन” के प्रचार-प्रसार के लिए करार किया था जिसकी तय राशि का पूरा भुगतान उनके तरफ से नहीं किया है.

शुक्ला का कहना है कि एकता की कंपनी बालाजी पिक्चर्स ने उनकी कंपनी से फिल्म के प्रचार के लिए 33 करोड़ रुपए का करार किया था लेकिन वह 27 करोड़ देने के बाद अपने करार से मुकर गई. उनके अनुसार उन्होंने फैक्स के जरिए कई बार बालाजी पिक्चर्स से रुपयों की मांग की, लेकिन कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया.

ऐसे में शुक्ला ने रविवार को जॉर्जटाउन पुलिस थाने में इस धोखाधड़ी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है जिसके बाद पुलिस द्वारा मामले की विवेचना शुरु कर दी गई है. माना जा रहा है कि पुलिस की एक टीम मामले की जाँच पड़ताल करने बालाजी मोशन पिक्चर्स के मुंबई स्थित दफ्तर जल्द ही जाएगी.

error: Content is protected !!