छत्तीसगढ़

IAS रिश्वत लेते पकड़ाया

भानुप्रतापपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में एक आईएएस को 30 हज़ार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया है. भानुप्रतापपुर के एसडीएम रणवीर शर्मा को एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक शिकायत के बाद कथित तौर पर जाल बिछाया और उन्हें पकड़ा.

एसडीएम पर आरोप था कि किसानों की ज़मीन नामांतरण में भ्रष्टाचार के एक मामले की जांच करते हुये उन्होंने पटवारी से कथित रुप से रिश्वत की मांग की थी. इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई.

गौरतलब है कि बिलासपुर के मरवाही में भी एक भालू को आदमखोर बता कर गैरकानूनी तरीके से उसकी हत्या का आरोप भी रणवीर शर्मा पर है. 1 जनवरी 2014 को सिलपहरी गांव में एक भालू ने कलीराम यादव नामक एक ग्रामीण को मार डाला था, जिसके बाद वन विभाग का अमला भालू को ट्रेक्यूलाइज करके स्थानीय कानन पेंडारी चिड़ियाघर में लाने के लिये निकला था.

लेकिन भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची एक में बाघ जैसे जानवरों के समकक्ष रखे गये भालू को एसडीएम रणवीर शर्मा ने पुलिस को आदेश दे कर भालू को मरवा दिया था. बाद में वन विभाग के अधिकारियों ने मामले को रफा-दफा कर दिया.

error: Content is protected !!