रायपुर

छत्तीसगढ़ में आईटी का बड़ा छापा

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के कई शहरों में दिल्ली से आई इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है. दिल्ली से आई टीम ने छत्तीसगढ़ के हीरा ग्रुप सहित कई बड़े ग्रुप के यहा बुधवार को छापा मारा है. छापे की कार्यवाही रायपुर, बिलासपुर तथा रायगढ़ में चल रही है. इसे 500 करोड़ से ज्‍यादा की टैक्‍स चोरी का मामला बताया जा रहा है.

मंगलवार रात को दिल्ली से विशेष विमान से इनकम टैक्स विभाग तथा सीआरपीएफ के 120 लोगों की टीम आई. जिसने सुबह साढ़े पांच बजे रायपुर के तीन बड़े पावर प्लांट कारोबारियों के यहां छापा मारा.

छत्तीसगढ़ में पहली बार इनकम टैक्स विभाग के टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान आए हैं. रायपुर के उरला, रावाभाठा स्थित ठिकानों पर छापेमारी जारी है. काम करने पहुंचे कर्मचारियों और डायरेक्टर को बाहर बैठने को कहा गया है.

हीरा ग्रुप के निदेशक राजेश पिल्लई ने कहा कि दिल्ली से आई टीम ने उनके कई ठिकानों पर छापा मारा है.

error: Content is protected !!