छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, कर्मा समेत कई की मौत
जगदलपुर | संवाददाता:छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों के हमले में कांग्रेस के दिग्गज आदिवासी नेता महेंद्र कर्मा मारे गये हैंपूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल को इस हमले में गोली लगी है और वे बुरी तरह से घायल हुये हैं. कांग्रेसी नेता उदय मुदलियार, स्थानीय नेता गोपी माघवानी समेत कम से कम 20 नेताओं के मारे जाने की खबर है. इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल समेत कई कांग्रेसियों के अपहरण की भी खबर है. विधायक कवासी लखमा भी इस हमले में गाड़ी की कांच लगने से घायल होने की खबर है.
कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ राज्य में 12 अप्रैल से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की है. चौथे चरण की यात्रा का शनिवार को तीसरा दिन था.
परिवर्तन यात्रा शनिवार को सुकमा जिले में सभा करके जगदलपुर की ओर रवाना हुई थी. परिवर्तन यात्रा से लौट रहे कांग्रेसी नेताओं पर नक्सलियों ने पहले गीदम घाटी में विस्फोट किया उसके बाद दरभा घाटी के पास गोलीबारी शुरू कर दी. काफिले में लगभग 16 से 20 गाड़ियां शामिल थीं, जिनमें लगभग 120 कार्यकर्ता सवार थे. हमला करने वाले नक्सलियों की संख्या 200 के आसपास बताई जा रही है.