छत्तीसगढ़: पचास हजार की ठगी
कवर्धा | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में तीन नकली पुलिस वालों ने पचास हजार रुपये उड़ा दिये. मिली जानकारी के अनुसार कवर्धा के यूनियन बैंक में ग्राम सेवक संतोष अहिरवार पैसा जमा करने गया था, इसी बीच उसके घर से फोन आ गया और वह बात करने के लिए बाहर निकला. उसी समय तीन नकली पुलिस वालों ने नोट जांचने के बाहर बैग से बाहर निकाला.
इन नकली पुलिस वालों ने ग्राम सेवक के बैग में रखे 95 हजार रुपयों में से 50 हजार रुपये पार कर दिये. जब ग्राम सेवक को यह बात समझ में आई तब तक तीनों नकली पुलिस वाले दूर जा चुके थे.
कवर्धा पुलिस शिकायत मिलने के बाद फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
उल्लेखनीय है कि पिछले तीन महीनों में नकली क्राइम ब्रांच और पुलिस बनकर ठगी करने का यह तीसरा मामला है. इससे पहले भी शहर के दो लोगों से इसी तरह से ठगी हो चुकी है.
अब जिले की पुलिस के लिए यह अज्ञात गिरोह सिरदर्द बन गया है, इस तरह का गिरोह अभी तक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हुआ है.