छत्तीसगढ़: कोरबा बना सर्पलोक
कोरबा | अब्दुल असलम: छत्तीसगढ़ का औद्योगिक क्षेत्र कोरबा भी सर्पलोक बनता जा रहा है. पिछले तार माह में यहां पर सर्पदंश से 39 मौंते हो चुकी हैं. इस तरह से हर तीसे दिन यहां सांप के काटने से एक मौत हो रही है. छत्तीसगढ़ के कोरबा में बारिश के शुरु होते ही सर्पदंश से होने वाली मौतो का सिलसिल थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. सॉप ने जमीन पर सो रही एक महिला को डंस दिया अस्पताल लाने से पहले ही उसकी मौत हो गयी.
तीन दिनो में सॉप ने चार लोगो को डंस दिया हैं जिसमे तीन दिनो मे ये दूसरी मौत हैं. घटना कटघोरा थाना क्षेत्र ग्राम तुमान बरबसपुर की हैं जहां 30 वर्षीय जोगेशवरी बाई अपने पति सहित तीन बच्चो के साथ जमीन पर सो रही थी, शनिवार कि सुबह 4 बजे सॉप ने डंस दिया. मोबाईल नेटवर्क नहीं होने से 108 ऐंबुलेंस को बुलाने में देरी हो गयी.
परिजन कटघोरा किसी तहर सुबह कटघोरा अस्पताल ले कर पहुचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतिका के पति ने संप को पकड कर घर में रख दिया हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले चार माह में सर्पदंश से 39 लोगो की मौत हो चुकी हैं.