बस्तर

छत्तीसगढ़: नक्सल सूचना मोबाईल एप्प

रायपुर | संवादाता: छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा नक्सलियों से संबंधित सूचनाओं के संकलन के लिये मोबाईल एप्प लांच किया गया है. इस शनिवार को छत्तीसगढ़ पुलिस के डीजीपी एएन उपाध्याय ने लांच किया. छत्तीसगढ़ पुलिस ने दावा किया है कि इस एप्प की सहायता से कोई भी व्यक्ति नक्सलियों से संबंधित ऑडियो-वीडियो, फोटो, वाईस मैसेज बिना अपनी पहचान बताये सीधे पुलिस तक पहुंचा सकता है.

यह मोबाईल एप्प वर्तमान में एंन्ड्रायड प्लेटफार्म पर छग पुलिस के नाम से उपलब्ध है, जिसे सभी एंन्ड्रायड मोबाईल युजर्स इस एप्प को गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. डिजिटल इंडिया वीक के दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस का यह कदम निश्चय ही उन लोगों के लिए काफी मददगार है, जो अपनी पहचान छुपाकर पुलिस की मदद करना चाहते हैं.

इस अवसर पर आरके विज, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नक्सल अभियान/एसआईबी, पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा, पुलिस उप महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा और सहायक पुलिस महानिरीक्षक नीथू कमल एवं देवनाथ सहित पुलिस मुख्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

इस मोबाईल एप्प के निर्माण में पुलिस मुख्यालय की नक्सल-अभियान शाखा के ऋषभ गोलछा एवं प्रशांत गोलछा, चिप्स एवं वेस की महती भूमिका रही है.

error: Content is protected !!