देश विदेश

ताइवान में अग्निकांड से 516 मौते

ताइपे | एजेंसी: ताइवान के न्यू ताइपे शहर के एक वाटर पार्क में लगी आग की घटना में मरने वालों की संख्या 516 हो गई है. पार्क में भारी मात्रा में मौजूद किसी अज्ञात ज्वलनशील पदार्थ में विस्फोट के कारण आग लगी थी. दमकल सेवा के प्रवक्ता ने कहा कि माना जा रहा है कि इस पार्टी में लोगों पर छिड़के गए रंग-बिरंगे पाउडर से आग लगी.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के हवाले से बताया कि आग में झुलसे लोगों को न्यू ताइपे शहर और पड़ोसी शहरों ताइपे एवं ताओयुआन के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

वाटर पार्क के मुख्य मंच पर शनिवार रात 9.52 बजे आग लगी थी, जहां लोग कलर प्ले एशिया पार्टी में मग्न थे.

न्यू ताइपे शहर में यह अब तक का सबसे बड़ा और भयंकर हादसा माना जा रहा है.

error: Content is protected !!