बिलासपुर

छत्तीसगढ़: 50हजार रेल टिकटे रद्द

बिलासपुर | संवाददाता: इटारसी के रेलवे सिग्नल सिस्टम में खराबी की वजह से बिलासपुर रेल जोन से करीब पचास हजार रेल यात्रियों ने यात्रा रद्द करवाई. इसका कारण है कि यहां से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है या वे परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही हैं.

उल्लेखनीय है कि पश्चिम-मध्य रेलवे के मध्य प्रदेश स्थित भोपाल मंडल के इटारसी जंक्शन में रूट रीले इंटरलॉकिंग सिग्नल सिस्टम में आग लगने की घटना के आठ दिन बाद भी यहां रेल परिवहन सेवाएं सामान्य नहीं हो पाई हैं. रेलवे प्रशासन ने बुधवार 24 जून को 67 रेलगाड़ियां रद्द कर दी हैं, वहीं पांच रेलगाड़ियों के मार्ग बदल दिए गए हैं.

पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आरआरआई में आग लगने के बाद से इटारसी स्टेशन से गुजरने वाली रेलगाड़ियों का यातायात प्रभावित हो रहा है. यही कारण है कि बुधवार को 67 रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है और पांच रेलगाड़ियों के मार्ग में बदलाव किया गया है.

छत्तीसगढ़ खबर को मिले जानकारी के अनुसार केवल बिलासपुर डिवीजन से ही सात दिनों में 13,830 यात्रियों ने टिकटे रद्द करवाई गई हैं. इसके चलते रेलवे को 65 लाख 64 हजार 460 रुपयों का नुकसान हुआ है. टिकटों को रद्द करवा के यात्रा स्थगित करने के कारण करीब 50 हजार लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ा.

बिलासपुर डिवीजन से रद्द टिकटे व रकम-
Date Passenger Amt.
17.6.15 1422 729940
18.6.15 2532 1129830
19.6.15 2397 1102775
20.6.15 2380 1223195
21.06.15 1503 652000.
22.06.15 1980 935080
23.06.15. 1616 791640.

error: Content is protected !!