राष्ट्र

तोमर की डिग्री पर हंगामा

नई दिल्ली | एजेंसी: आप के पूर्व मंत्री तोमर की कथित फर्जी डिग्री को लेकर दिल्ली विधानसभा में भाजपा सदस्यों ने हंगामा किया. दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की कथित फर्जी डिग्री को लेकर हंगामा हुआ, जिसके कारण सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए बाधित हुई. भाजपा सदस्यों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा.

भाजपा विधायक ओ.पी. शर्मा ने कहा, “हम पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की फर्जी डिग्री को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से स्पष्टीकरण मांगते हैं.”

दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी.

उल्लेखनीय है कि सोमवार को दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के फर्जी डिग्री के मामले की प्रकृति गंभीर करार देते हुए यहां की एक अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी और उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. याचिका खारिज करते हुए अतिरिक्त मुख्य महानगर दंडाधिकारी तरुण योगेश ने तोमर की न्यायिक हिरासत अवधि छह जुलाई तक बढ़ाते हुए उनसे पूछा, “.. आप हमें कब तक मूर्ख बनाएंगे.”

error: Content is protected !!