रायपुर

छत्तीसगढ़: हाजिरी का एसएमएस

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में जल्द ही बच्चों के शाला में उपस्थिति की जानकारी उऩके अभिवाहको को एसएमएस के माध्यम से दी जायेगी. इतना ही नहीं उनके पढ़ाई के प्रगति की रिपोर्ट भी अभिवाहको को एसएमएस के माध्यम से दी जायेगी. इसके लिये छत्तीसगढ़ सरकार केन्द्र की योजना ‘शाला दर्पण योजना’ जल्द शुरू होने जा रही है.

अब स्कूल जाने के नाम से घर से निकले तथा बाहर घूमने वालों बच्चों की जानकारी उनके अभिवाहको को नियमित तौर पर दी जायेगी. इसके लिए छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार की ‘शाला दर्पण योजना’ जल्द शुरू होने जा रही है. इस योजना को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शनिवार को सुबह केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से टेलीफोन पर चर्चा की.

इस दौरान डॉ. सिंह ने श्रीमती ईरानी से छत्तीसगढ़ में भी यह योजना जल्द ही लागू किए जाने का आग्रह किया. केंद्रीय मंत्री श्रीमती ईरानी ने मुख्यमंत्री को अधिकारियों के साथ इस संबंध में बातचीत कर इस योजना को जल्द लागू करने का भरोसा दिलाया.

error: Content is protected !!