महाराष्ट्र बोर्ड के लिए अरुणाचल चीन का हिस्सा
मुंबई. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा मंडल के अनुसार अरुणाचल प्रदेश भारत का हिस्सा नहीं है. कम से कम महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं कक्षा की भूगोल किताब तो ये ही बताती हैं. दरअसल महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा प्रकाशित दसवी कक्षा के भूगोल विषय की किताब में भारत के नक्शे से अरुणाचल प्रदेश के गायब कर दिया गया है.
किताब न सिर्फ अरुणाचल प्रदेश को भारत के नक्शे से गायब करती है बल्कि उसे चीन का हिस्सा भी बताती है. महाराष्ट्र बोर्ड ने इस तरह की सत्रह लाख त्रुटिपूर्ण किताबों की छपाई करवाई है जिन्हें राज्यभर में छात्रों को पढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.
मामले के तूल पकड़ने के बाद राज्य सरकार ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए महाराष्ट्र बोर्ड को जवाब तलब किया है. राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री राजेंद्र डर्डा ने बताया, ‘मैंने बोर्ड के चेयरमैन से स्पष्टीकरण मांगा है और उनसे प्रकाशन की इस गलती का ब्योरा देने को कहा है.’
गौरतलब है कि चीन जब तब पूर्वोत्तर के राज्य अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताता रहता है और इस मामले को लेकर दोनों देशों के बीच गहमागहमी की स्थिति भी बनी रहती है.