बिलासपुर

भूख से मौत अधिकारों का हनन

बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने सरगुजा में भूख से बच्चे की मौत पर इसे राइट टू फूड अधिकार का हनन कहा. अजीत जोगी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ है मृत बच्चे के पेट में अन्न का एक दाना भी नहीं मिला है. जाहिर है कि बच्चे की मौत भूख से ही हुई है.

उल्लेखनीय है कि पीड़ित परिवार की जमीन बाल्कों ने 5 साल पहले ले ली थी परन्तु अब तक उसका मुआवज़ा नहीं दिया गया है. पीड़ित परिवार के पास बाल्कों में जमीन थी. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मनरेगा का भी बुरा हाल है इसी कारण रोजगार न मिलने से ग्रामीण गांव छोड़कर जा रहें हैं.

पूर्व मुक्यमंत्री अजीत जोगी ने जिला कलेक्टर पर गौर इरादतन हत्या का मामला चलाने के लियं कहा. उन्होंने ऐसा न होने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की भी बात कही.

कांग्रेस के नेता अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बस्तर तथा सरगुजा के स्कूल में छत्तीसगढ़ियाओं को ही नौकरी देने की वकीलत की. अजीत जोगी ने आरोप लगाया कि भूमि अदिग्रङण कानून की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं

error: Content is protected !!