बाज़ार

2 लाख की Genex नैनो

मुंबई | एजेंसी: टाटा मोटर्स ने मंगलवार को जेनएक्स नैनो लांच की, जिसकी शुरुआती कीमतत 1.99 लाख रुपये है. यह प्रवेश स्तर की हैचबैक कार है, प्रौद्योगिकी के मामले में नैनो से बेहतर है.

कंपनी के वाहन खंड के अध्यक्ष मयंक पारेख ने कहा कि नैनो ने नवाचार और सस्ती इंजीनियरिंग के बल पर भारत को विश्व के मोटरिंग मानचित्र पर स्थापित कर दिया है.

उन्होंने कहा, “हमारी कारों में यह एक प्रमुख ब्रांड है और हम लगातार इसका विकास कर रहे हैं.”

यह कार देश भर में कंपनी के 450 आउटलेटों पर उपलब्ध रहेगी. कंपनी के मुताबिक यह ट्रेंडी और उत्साही ग्राहकों के लिए है.

जेनएक्स नैनो के बेस मॉडल की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये है. तीन अन्य मॉडलों की कीमत 2.49 लाख रुपये, 2.69 लाख रुपये और 2.89 लाख रुपये है.

उन्होंने कहा, “जेस्ट और बोल्ट के बाद होरीजॉननेक्स्ट के तहत जेनएक्स नैनो तीसरी ऑफरिंग है.”

कंपनी ने कहा कि ग्राहकों से मिल रही प्रतिक्रिया के आधार पर जेनएक्स नैनो का विचार दो साल पहले सामने आया था.

error: Content is protected !!