कलारचना

‘quantico’: US टीवी में प्रियंका का प्रवेश

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: बॉलीवुड की ‘देशी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा ने ‘क्वांटिको’ के माध्यम से अमरीकी टीवी सीरियल में कदम रखा है. प्रियंका चोपड़ा पहली बॉलीवुड अदाकारा है जिसे यह मौका मिला है. ‘क्वांटिको’ में प्रियंका का स्टंट सीन भी है. वैसे प्रियंका ने इससे पहले भी ‘मेरी कोम’ में मारपीट का सीन किया था. बहरहाल, बॉलीवुड को उनके ‘क्वांटिको’ में काम करने का गर्व है. ‘क्वांटिको’ के ट्रेलर में प्रियंका के एफबीआई अकादमी क्वांटिको में प्रशिक्षु बनने से लेकर एक आतंकवादी हमले का मुख्य संदिग्ध होने तक का क्रमवार चित्रण है.

‘क्वांटिको’ के ट्रेलर में प्रियंका जाहिर तौर पर सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. वह इसके जरिए पहली बार छोटे पर्दे पर कदम रख रही हैं.

प्रियंका चोपड़ा के अमरीकी धारावाहिक ‘क्वांटिको’ के ट्रेलर पर अभिनेता वरुण धवन, अर्जुन कपूर और कृति सेनन सरीखी बॉलीवुड हस्तियों को नाज है. प्रियंका ने बुधवार को ‘क्वांटिको’ का तीन मिनट का ट्रेलर ट्विटर पर शेयर किया.

32 वर्षीया प्रियंका ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, “क्वांटिको’ का ट्रेलर हाजिर है. वाह कह रहे हैं? मैं बहुत बेचैन हूं.”

ट्रेलर शेयर करते ही सिनेहस्तियों ने प्रियंका पर बधाइयों की बौछार कर दी.

-वरुण धवन : अभी अभी ट्रेलर देखा. धारावाहिक देखने का इंतजार नहीं कर सकता. बहुत गर्व है.

-अर्जुन कपूर : हार मान लो लोगों. प्रियंका ने स्टाइल में अमरीकी टेलीविजन पर पहला कदम रखा है.

-कृति सेनन : क्वांटिको का ट्रेलर कमाल का है. सिर्फ आप ही यह कर सकती थीं. बहुत बढ़िया. आप और सक्षम बनें.

-सोफी चौधरी : तुम पर नाज है.

Quantico

error: Content is protected !!