अमरीका पर चीनी साइबर हमला
वॉशिंगटन: अमेरिकी रक्षा विभाग के अनुसार चीनी सरकार और सेना ने उसके मुख्यालय पेन्टागन के कंप्यूटर नेटवर्क में सेंधमारी की है. इससे पहले भी अमरीका चीनी हैकरों पर सेंधमारी करने के आरोप लगाता रहा है लेकिन ये पहला मौका है जब अमरीकी रक्षा विभाग ने चीन सरकार और उसकी सेना पर सीधे आरोप लगाए हैं.
अमरीकी कांग्रेस को दी गई एक ताज़ा रिपोर्ट में पेंटागन का कहना है कि इसके द्वारा चीन अपने सैन्य क्षमताओं को अत्याधुनिक बनाने की कोशिश कर रहा है. रिपोर्ट कहती है कि चीन इसके द्वारा अमरीकी खुफिया दस्तावेजों की जाँच कर चीन के बारे में इसके रुख जानने का प्रयास भी कर रहा है.
इधर पेंटागन के इन आरोपों से नाराज़ चीन ने इसे कोरी बकवास करार दिया है. चीनी विदेश मंत्रालय के उच्च अधिकारियों ने इससे इंकार करते हुए कहा है कि अमेरिका ने स्वयं ही तथाकथित चीनी सैन्य खतरे के सिध्दांत को हवा दी है और उसके सभी आरोप तथ्यहीन हैं
चीन कहता है कि अमेरिका खुद ही विश्व भर के देशो की जानकारी जुटाता रहता है. उसका उद्देश्य अपने देश के सैन्य सामग्री को बेचना है जिसके लिए उसे बाज़ार की तलाश लगातार रहती है.