बाज़ार

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: गुरुवार आधी रात से पेट्रोल के दाम 3.96 रुपये तथा डीजल के दाम 2.37 रुपये बढ़ गये. इसका कारण वैश्विक बाजार में पेट्रोलियम पदार्थो के दाम बढञना बताया जा रहा है.

इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम मौजूदा 59.20 रुपये से बढकर 63.16 रुपये प्रति लीटर, डीजल के दाम 47.20 रुपये से बढकर 49.57 रुपये प्रति लीटर हो गये.

उल्लेखनीय है कि अगस्त से फरवरी के दौरान पेट्रोल के दाम में कुल मिलाकर दस कटौतियों में 17.11 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई थी जबकि अक्तूबर से फरवरी के दौरान डीजल के दाम में छह कटौतियों में कुल मिलाकर 12.96 रुपये प्रति लीटर की कमी की थी.

पेट्रोल के दाम बढ़ने से जहां सफर करना महंगा हो जायेगा वहीं, डीजल के दाम बढ़ने से खाद्य पदार्तो तथा अन्य जिंसों के परिवहन का खर्च बढ़ जायेगा.

कु मिलाकर इससे महंगाई बढ़ना लाजिमी है.

error: Content is protected !!