राष्ट्र

छत्तीसगढ़: नक्सली हमलें में 7 जवान शहीद

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बस्तर में माओवादियों और पुलिस के बीच हुये मुठभेड़ में पुलिस के 7 जवान मारे गये हैं. इस मुठभेड़ में 10 से अधिक जवान घायल हुये हैं. इस मुठभेड़ में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

एडीजे नक्सल ऑपरेशन आरके विज के अनुसार पिछले सप्ताह भर से पुलिस छत्तीसगढ़ के बस्तर के सुकमा ज़िले के अलग-अलग इलाकों में ऑपरेशन चला रही है. शनिवार को एसटीएफ के जवानों का दल ऑपरेशन के बाद लौट रहा था. दोरनापाल के पीडमेल के पास पुलिस का दल जब पहुंचा तो पहले से घात लगाये माओवादियों ने उन पर हमला बोल दिया.

विज ने बताया, “करीब दो घंटे चली मुठभेड़ में एसटीएफ के सात बहादुर जवान शहीद हो गए. मुठभेड़ स्थल तक कोई सड़क संपर्क नहीं है और न ही संचार के साधन हैं.”

घटनास्थल राजधानी रायपुर से 450 किलोमीटर दूर है.

इस घटना के बाद मुठभेड़ वाले इलाके में जिला मुख्यालय से बड़ी संख्या में पुलिस बल को रवाना किया गया है.

घायलों को कांकेर के लंका इलाके तक लाया गया है, जिन्हें रायपुर रवाना करने की तैयारी चल रही है.

शहीद:
1) प्लाटून कमांडर शंकर राव
2) प्रधान आरक्षक रोहित सोढ़ी
3) प्रधान आरक्षक मनोज बघेल
4) आरक्षक मोहन वीके
5) आरक्षक राजकुमार मरकाम
6) आरक्षक किरण देशमुख
7) आरक्षक राजमन टेकाम.

घायल:
1) आरक्षक मडकाम केसा
2) आरक्षक संजय लकड़ा
3) आरक्षक रंजीत कुमार सिंह
4) अरविंद कुमार
5) सहायक आरक्षक किसे देवा
6) सहायक आरक्षक बड्डी कन्ना
7) सहायक आरक्षक माडवी लुक्का
8) सहायक आरक्षक माडवी देवा
9) सहायक आरक्षक सरयम लावेना
10) सहायक आरक्षक सरयम मनोज.

error: Content is protected !!