बस्तर

छत्तीसगढ़: टिफिन बम से 3 घायल

जगदलपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार सुबह नक्सलियों द्वारा किए गए टिफिन प्रेशर बम विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के तीन जवान जख्मी हो गए. जिन्हें बीजापुर में प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर किया गया है. मौके से पुलिस ने पांच बारूदी सुरंगें बरामद की हैं, जिन्हें निष्क्रिय कर दिया गया है.

बीजापुर पुलिस अधीक्षक के.एल. ध्रुव ने बताया कि थाना सारकेगुड़ा से पुलिस की संयुक्त टीम बासागुड़ा की ओर सघन गश्त सर्चिग के लिए रवाना की गई थी.

इसी दौरान पुलिस पार्टी को जान से मारने की नीयत से थाने से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर झाड़ के समीप सड़क किनारे काला-लाल रंग का इलेक्ट्रिक वायर दिखाई देने पर बारीकी से चेकिंग की गई, जिसमें 5 टिफिन प्रेशर बम, डेटोनेटर एवं बिजली का वायर बरामद किया गया. सुरक्षा के मद्देनजर उस टिफिन प्रेशर बम को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया.

बारूदी सुंरगों की बरामदगी के बाद जवान आगे ही बढ़े थे कि नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर बम पर पैर पड़ने पर जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिसमें कमांडिग अफसर हर्षवर्धन समेत एक आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक जख्मी हो गए.

error: Content is protected !!