सरगुजा

सांसद के भाई ने प्राचार्य पर गाड़ी चढ़ाई

जशपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के जशपुर में सांसद के भाई द्वारा एक प्राचार्य पर कथित तौर पर गाड़ी चढ़ा दिया गया, जिससे प्राचार्य गंभीर रुप से घायल हो गये हैं. इस घटना के बाद से जशपुर में तनाव का वातावरण बना हुआ है. व्यापारियों ने पूरे शहर में अपनी दूकानें बंद कर दी हैं.

सूत्रों के अनुसार राज्य सभा सांसद राजा रणविजय प्रताप सिंह जूदेव के भाई विक्रमादित्य सिंह जूदेव का एक निजी स्कूल के प्राचार्य परमेश्वर गुप्ता से विवाद चल रहा था. ज़मीन से जुड़े इस मामले को लेकर पिछले कई दिनों से दोनों के बीच विवाद की स्थिति बनी हुई थी.

आरोप है कि जमीन विवाद के इस मामले में स्कूल के प्राचार्य परमेश्वर गुप्ता के साथ विक्रमादित्य की कहासुनी हुई और उसके बाद उन्होंने कथित तौर पर अपनी गाड़ी प्राचार्य पर चढ़ा दी. इसके बाद प्राचार्य को इलाज के लिये उन्हें रांची रेफर किया गया था, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

आरोपी विक्रमादित्य सिंह जूदेव जशपुर के सांसद रहे दिवंगत दिलीप सिंह जूदेव का भतीजा है.

error: Content is protected !!