छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: भाई ने की बहन की हत्या

रायपुर | बीबीसी: छत्तीसगढ़ में सरपंच बहन को भाई ने कुल्हाड़ी से मार डाला. छत्तीसगढ़ के मोहदा गांव में मां का अंतिम संस्कार बहन के हाथों किए जाने से नाराज़ भाई ने अपनी बहन की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी.

रायपुर के आईजी पुलिस जीपी सिंह के मुताबिक़, तेजराम वर्मा अंतिम संस्कार के बाद से अपनी बहन से नाराज़ था.

अभियुक्त को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है.

थाना प्रभारी अलीम ख़ान के अनुसार, पति की मौत और बेटे से अनबन होने के बाद 80 वर्षीया सुरुजबाई पिछले 20 साल से अपनी बेटी गीता के घर रह रही थीं.

सुरुजबाई की देखभाल गीता ही करती थीं और बेटे तेजराम वर्मा से कोई संपर्क नहीं था.

हाल ही में गीता ग्राम पंचायत चुनाव में सरपंच भी चुनी गई थीं.

मंगलवार को सुरुजबाई का निधन होने के बाद उनका अंतिम संस्कार उनकी बेटी गीता ने किया था. गीता ने अर्थी को गांव के लोगों के साथ श्मशान तक पहुंचाया और मुखाग्नि भी दी.

गीता का कहना था कि उनकी मां सुरुजबाई ने ही अंतिम संस्कार बेटी के हाथों किए जाने की इच्छा जताई थी और सख़्त हिदायत दी थी कि बेटे को अंतिम संस्कार से दूर रखा जाए.

गुरुवार को जब गीता अपनी बड़ी बहन सीता और गांव की दूसरी महिलाओं के साथ अंतिम संस्कार की एक रस्म के लिए तालाब जा रही थीं, उसी समय भाई तेजराम वर्मा अपने बेटे के साथ पहुंचा और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर गीता को मार डाला.

इस हमले में गीता की बड़ी बहन सीता भी घायल हो गई हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

error: Content is protected !!