रायपुर

नान घोटाला: डायरी सार्वजनिक करें

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम में हुए घोटाले को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार और एसीबी पर रविवार को फिर जमकर निशाना साधा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने एडीजी मुकेश गुप्ता को चुनौती दी है. बघेल ने कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि कांग्रेस द्वारा दिए गए साक्ष्यों पर अब तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने एडीजी मुकेश गुप्ता को चुनौती देते हुए कहा कि यदि कांग्रेस द्वारा दिए गए साक्ष्य गलत हैं तो वे नान की डायरी सार्वजनिक कर दें, सब साफ हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दिए गए सबूतों में करोड़ों के घोटाले की जानकारी है. उनके द्वारा दी गई 25 नामों की सूची में सभी के यहां छापेमारी नहीं की गई. यदि की गई होती तो इस साल किसानों को धान का बोनस दे दिया जाता.

बघेल ने बताया कि कांग्रेस के दो निलंबित विधायकों सियाराम कौशिक और आरके राय का पार्टी से निलंबन निरस्त कर दिया गया है. दोनों विधायकों को नगरीय निकाय चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी बयान देने के चलते निलंबित किया गया था.

error: Content is protected !!