राष्ट्र

‘आप’ का विस्तार होगा

गाजियाबाद | समाचार डेस्क: आम आदमी पार्टी अपना विस्तार राष्ट्रीय स्तर पर करेगी. इसी के साथ अन्य राज्यों में चुनाव लड़ने की योजना भी बनाई जायेगी. आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को मात देकर दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के एक महीने बाद मंगलवार को पार्टी का राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने की घोषणा कर दी. आप नेता संजय सिंह ने पत्रकारों से कहा, “दिल्ली में अभूतपूर्व जीत हासिल करने और राज्य में जनता से मिले प्रेम को देखते हुए हमने पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार देने का फैसला किया है.”

आप की राजनीतिक मामलों की समिति ने ‘सक्रिय स्वयंसेवकों’ के पंजीकरण का निर्णय भी लिया है. इन स्वयंसेवकों की पार्टी में भूमिका निर्धारित करने के लिए एक समिति गठित की जाएगी.

पीएसी के सात में से पांच सदस्यों ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर बैठक की. केजरीवाल अपनी पुरानी खांसी और ब्लड शुगर का बेंगलुरू से इलाज करा 10 दिनों के बाद सोमवार की देर रात दिल्ली लौट आए.

संजय सिंह ने कहा कि देश की सबसे युवा पार्टी इसका निर्णय भी लेगी की अगला चुनाव वह किस राज्य में लड़ेगी.

error: Content is protected !!